कही पर्वत झुके भी है rss geet
कही पर्वत झुके भी है , कही दरिया रुकी भी है।
नहीं झुकती जवानी है , नहीं रूकती रवानी है। । २
गुरु गोविन्द के बच्चे , उम्र में थे अभी कच्चे।
पर वे सिघ बच्चे , धर्म ईमान के सच्चे।
गरज कर बोल उठे वे यो , सिघ मुख खोलते थे ज्यों।
नहीं हम झुक नहीं सकते , नहीं हम रुक नहीं सकते।
हमे निज देश प्यारा है , पिता दशमेश प्यारा है।
हमे निज धर्म प्यारा है , श्री गरुग्रन्थ प्यारा है। ।
नहीं झुकती जवानी है , नहीं रूकती रवानी है।
जोरावार जोर से बोला , फ़तेह सिंघ शोर से बोला।
रखो ईटें भरो गारे , चिनो दीवार हत्यारे।
निकलती श्वांस बोलेगी , हमारी लाश बोलेगी।
यही दीवार बोलेगी , हज़ारों बार बोलेगी।
हमारे देश की जय हो , पिता दशमेश की जय हो।
हमारे धर्म की जय हो , श्री गुरुग्रंथ की जय हो। ।
नहीं झुकती जवानी है , नहीं रूकती रवानी है।
निज गौरव को निज वैभव को क्यों हिन्दू बहदुर भूल गए | NIJ GAURAV KO BAIBHW KO
संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढे चलो। आरएसएस गीत।
आज पूजा की घडी है।rss geet | हिंदी गीत
sangh geet mala rss geet | संगठन हम करें।संगठन गढ़े चलो।जिनके ओजस्वी वचनो से
भारत का भूगोल तड़पता। गण गीत | bharat ka bhugol tadpta geet |
आपसे अनुरोध है कि अपने विचार कमेंट बॉक्स में सम्प्रेषित करें।
फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुभेक्षु तक भेजें।
अपना फेसबुक लाइक तथा यूट्यूब पर सब्स्क्राइब करना न भूलें।