कामयाबी के सुविचार
लोग तुम्हारी राह में हमेशा पत्थर ही फेकेंगे ,
अब ये तुम्हारे ऊपर निर्भर करता है कि ,
तुम उन पत्थरों से क्या बनाते हो ,
मुश्किलों की दीवार या कामयाबी का पूल। ।
– कामयाबी के सुविचार
कुछ कर गुजरने के लिए
मौसम नहीं मन चाहिए ,
साधन तो सब जुट जायेंगे
बस संकल्प का धन चाहिए। ।
– कामयाबी के सुविचार
हारना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई ” अपनों ” से हो
और जीतना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई ” अपने आप ” से हो। ।
– कामयाबी के सुविचार
मंजिल मिले , ये तो मुक्क्दर की बात है
हम कोशिस ही न करें ये तो गलत बात है। ।
– कामयाबी के सुविचार
वह जिंदगी अच्छी होती है ,जिसके पीछे
प्रेम की प्रेरणा होती है , और ज्ञान का मार्गदर्शन। ।
– कामयाबी के सुविचार
यह भी पढ़े –
संघ क्या है क्यों आवश्यक है
स्वामी विवेकानन्द के अमृत वचन सुविचार
विद्या ददाति विनयम
कलयुग में शक्ति का एक मात्र साधन ‘संघ ‘ है। अर्थात जो लोग एकजुट होकर संघ रूप में रहते हैं , संगठित रहते हैं उनमें ही शक्ति है।
साथियों संघ के गीत का यह माला तैयार किया गया है , जो संघ के कार्यक्रम में ‘ एकल गीत ‘ व ‘ गण गीत ‘ के रूप में गाया जाता है। समय पर आपको इस माला के जरिए गीत शीघ्र अतिशीघ्र मिल जाए ऐसा हमारा प्रयास है। आप की सुविधा को ध्यान में रखकर हमने इसका मोबाइल ऐप भी तैयार किया है जिस पर आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपसे अनुरोध है कि अपने विचार कमेंट बॉक्स में सम्प्रेषित करें।
फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुभेक्षु तक भेजें।
अपना फेसबुक लाइक तथा यूट्यूब पर सब्स्क्राइब करना न भूलें।