चन्दन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है गीत
Chandan hai iss desh ki maati rss get
चन्दन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है ,
हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा बच्चा राम है। । ध्रु
हर शरीर मंदिर सा पावन हर मानव उपकारी है
जहाँ सिंघ बन गए खिलौने गाये जहाँ माँ प्यारी है
जहाँ सवेरा शंख बजता लोरी जाती शाम है। ।
हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा बच्चा राम है। ।
जहाँ कर्म से भाग्य बदलता श्रम निष्ठां कल्याणी है
त्याग और तप की गाथाएं जाती कवि की वाणी है
ज्ञान जहाँ पर गंगा जल सा निर्मल और अविराम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा बच्चा राम है। ।
जिसके सैनिक समर भूमि में गाया करते गीता है
जहाँ खेत में हल के निचे खेला करती सीता है
जीवन का आदर्श जहां पर परमेश्वर का धाम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा बच्चा राम है। ।
यह भी पढ़े –आज यही युगधर्म हमारा
चन्दन है इस देश की माटी गीत बहुत ज्यादा पसंद किया गया है इंटरनेट पर लोगों द्वारा |
अपना फेसबुक लाइक तथा यूट्यूब पर सब्स्क्राइब करना न भूलें।