चाणक्य के अनमोल वचन। अमृत वचन। चाणक्य के सुविचार

चाणक्य के अनमोल वचन

 

आँख के अंधे को दुनिया नहीं दिखती ,

काम के अंधे को विवेक नहीं दिखता ,

मद के अंधे को अपने से श्रेष्ठ नहीं दिखता ,

और स्वार्थी को कभी – भी दोष नहीं दिखता। ।  – चाणक्य

 

 

 

जिसने अन्यायपूर्वक धन इक्कठा किया है ,

और अकड़ कर सदा सिर को उठाए रखा है ,

ऐसे लोगों से सदा दूर रहो।

ऐसे लोग स्वयं पर भी बोझ होते है ,

इन्हे शांति कहीं नहीं मिलती। ।    -चाणक्य

 

 

 

दुसरो की गलती से सीखो , अपने ऊपर प्रयोग करके

सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी। ।    – चाणक्य

 

 

किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार ( सीधा – साधा )नहीं होना चाहिए

सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते है।    – चाणक्य

 

 

 

अहंकार और अकड़ दोनों ही जीवन के सबसे बड़े दुश्मन है ,

ये न आपको किसी का होने देते और न कोई आपका होता है। ।

 

 

पीठ हमेशा मजबूत रखना चाहिए

शाबाशी और धोखा

दोनों इसी पर मिलता है। ।    – चाणक्य

 

 

नादानो से दोस्ती कीजिये

मुसीबत के वक्त कोई समझदार

साथ नहीं आता। ।

 

 

कभी किसी चीज का घमंड आ जाये तो

शमशान का एक चक्कर लगा लेना

तुम से बेहतरीन व्यक्ति वहां राख बने पड़े हैं। ।

 

 

वक़्त अपका  है , चाहे तो सोना बना लो ,

या फिर सोने में गुज़ार दो ,

दुनिया आपके उदहारण से बदलेगी आपकी राय से नहीं। ।

 

 

 

छोटी – मोटी घटना से हताश मत होइए ,

जो चन्दन घिस जाता है

वो भगवान के मस्तक पर लगाया जाता है।

और जो नहीं घिसता वह जलाने के काम आता है। ।    – चाणक्य

 

 

नियत कितनी भी अच्छी हो ,दुनिया आपको दिखावा से जानती है ,

दिखावा कितना भी अच्छा हो भगवान आपको आपकी नियत से जानता है। ।  – चाणक्य

 

 

सांप के दांत में ,

बिछु के डंक में

मधुमक्खी के सर में और

मनुष्य के मन में , कितना ज़हर भरा है

बता पाना मुश्किल है। ।

 

 

 

अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है तो

ये उसकी बुरी आदत नहीं बल्कि

आपकी काबिलियत है ,

जो उसे ये काम करने पे मज़बूर करती है। ।

 

 

 

संतुलित दिमाग जैसी कोई सादगी नहीं है ,

संतोष जैसा कोई सुख नहीं है ,

लोभ जैसी कोई बिमारी नहीं है

और दया जैसा कोई पुण्य नहीं है। ।

 

 

कोई भी सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होती है

संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं है ,

किन्तु उसका बहाव बड़ी चट्टानों

के भी टुकड़े कर देती है। ।

 

 

सफलता की ऊंचाई पर हो तो धीरज रखना

पंछी भी जानते है कि आकाश में बैठने की जगह नहीं होती

 

यह भी पढ़े संघ गीत माला 

आपसे अनुरोध है कि अपने विचार कमेंट बॉक्स में सम्प्रेषित करें। 

फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुभेक्षु तक भेजें। 

अपना फेसबुक लाइक तथा यूट्यूब पर सब्स्क्राइब करना न भूलें। 

facebook  page

Leave a Comment