तेरी है जमीं तेरा आसमान प्रार्थना
तेरी है जमीं तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का हे तू सभी तेरे
खुदा मेरे तू बख्शीस कर। ……….
तेरी है जमीं तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का हे तू सभी तेरे
खुदा मेरे तू बख्शीस कर
मकर संक्रांति हिन्दू धर्म में महत्व
तेरी मर्ज़ी से ये मालिक
हम इस दुनिया में आये हैं
तेरी रहमत से हम सबने
ये जिस्म और जान पाएं हैं
तू अपनी नज़र हम पर रखना
किस हाल में है ये खबर रखना।
तेरी है जमीं तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का हे तू सभी तेरे
खुदा मेरे तू बख्शीस कर
तू चाहे तो हमे रखे
तू चाहे तो हमे मारे
तू चाहे तो हमे रखे
तू चाहे तो हमे मारे
ओ… तेरे आगे झुकाके सर
खड़े हैं आज हम सारे
ओ … सबसे बड़ी ताकत वाले
तू चाहे तो हर आफत टाले।
तेरी है जमीं तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का हे तू सभी तेरे
खुदा मेरे तू बख्शीस कर। ।
भरतीय संस्कृति का महत्व | पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण न करें |हिन्दू सनातन धर्म
कुतुब मीनार का इतिहास।विष्णु ध्वज विष्णु स्तंभ या ध्रुव स्तंभ के नाम से इस मीनार को जानते थे
सरस्वती वंदना देवी पूजन sarswati vandna | माँ शारदा का वंदना। हंस वाहिनी।
दया कर दान भक्ति का हमे परमात्मा देना। dya kar daan bhakti ka | प्रार्थना हिंदी
आपसे अनुरोध है कि अपने विचार कमेंट बॉक्स में सम्प्रेषित करें।
फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुभेक्षु तक भेजें।
अपना फेसबुक लाइक तथा यूट्यूब पर सब्स्क्राइब करना न भूलें।