आज पूजा की घडी है।rss geet | हिंदी गीत। साधना के शूलमय पथ पर सदा सबको।

आज पूजा की घडी है। हिंदी गीत। साधना के शूलमय पथ पर सदा सबको।

 

आज पूजा की घडी है

 

साधना के शूलमय पथ पर सदा सबको बढ़ता
धेय्य की धुन धमनियों में फूंकता युग क्रांति लता
हर फड़क में राष्ट्र के उत्थान की आशा भरी है। ।
आज पूजा की घडी है  । ।

 

सूर्य की पहली छटा की अग्नि का है वास इसमें
पूर्वजों की यह पताका विजय का विश्वास इसमें
कोटि हृदय के मिलन की भावना इसमें जुडी है।
आज पूजा की घडी है   । ।

 

राष्ट्र का निर्माण पोषण वृद्धि है इसकी कहानी
आन पर बलिदानी की है प्रेरणामय यह निशानी
राष्ट्रपुरुषों की चिरतन कल्पनाओं की कड़ी है।
आज पूजा की घडी है  । ।

 

इस ध्वज से श्रेष्ठ जीवन का अमर सन्देश पावें
और लाखों प्राण इंगित मात्र पर इसके चढ़ावे
फिर सफलता हाथ जोड़े सामने मनो खड़ी है
आज पूजा की घडी है   । ।

 

विद्या ददाति विनयम

कलयुग में शक्ति का एक मात्र साधन संघ है। अर्थात जो लोग एकजुट होकर संघ रूप में रहते हैं , संगठित रहते हैं उनमें ही शक्ति है।

साथियों संघ के गीत का यह माला तैयार किया गया है , जो संघ के कार्यक्रम में एकल गीत गण गीत के रूप में गाया जाता है। समय पर आपको इस माला के जरिए गीत शीघ्र अतिशीघ्र मिल जाए ऐसा हमारा प्रयास है। आप की सुविधा को ध्यान में रखकर हमने इसका मोबाइल ऐप भी तैयार किया है जिस पर आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

राम – राज फिर आएगा , घर – घर भगवा छाएगा”

इस भगवा प्लेटफार्म से हम हिंदू अथवा हिंदुस्तान के लोगों से एक सभ्य व शिक्षित समाज की कल्पना करते हैं। जिस प्रकार से राम – राज्य में शांति और सौहार्द का वातावरण था , वैसे ही राज्य की कल्पना हम इस समाज से करते हैं।

यह भी पढ़े – 

संघ चेतना बढ़ना अपना काम है।rss geet | 

भारत माता तेरा आँचल। संघ गीत

चलो भाई चलो शाखा में चलो।rss best geet

हमको अपनी भारत की माटी से अनुपम प्यार है

संगठन हम करें आफतों से लडे हमने ठाना।sangh geet

 

आपसे अनुरोध है कि अपने विचार कमेंट बॉक्स में सम्प्रेषित करें। 

फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुभेक्षु तक भेजें। 

अपना फेसबुक लाइक तथा यूट्यूब पर सब्स्क्राइब करना न भूलें। 

facebook  page

Leave a Comment