तू ही राम है तू रहीम है प्रार्थना
tu hi ram hai tu rahim hai
तू ही राम है, तू रहीम है,
तू करीम, कृष्ण, खुदा हुआ,
तू ही वाहे गुरु, तू ईशू मसीह,
हर नाम में, तू समा रहा ।
तू ही राम है, तू रहीम है,…….
तेरी जात पाक कुरान में,
तेरा दर्श वेद पुराण में ,
गुरु ग्रन्थ जी के बखान में,
तू प्रकाश अपना दिखा रहा ।
तू ही राम है, तू रहीम है,…….
अरदास है, कहीं कीर्तन,
कहीं राम धुन, कहीं आव्हन,
विधि भेद का है ये सब रचन,
तेरा भक्त तुझको बुला रहा ।
तू ही राम है, तू रहीम है,…….
तू ही ध्यम में ,तू ही ज्ञान में
तू ही प्राणियों के प्राण में
कहीं आंसू में बहा तू ही
कहीं फूल बनके खिला हुआ। ।
तू ही राम है तू रहीम है ,…….
विधि वेष जात के भेद से
हमें मुक्त कर दो परम पिता ,
तुझे देख पाये सभी में हम
तुझे ध्या सके हम सभी जगह। ।
तू ही राम है तू रहीम है ,…….
तेरे गुण नहीं हम गा सके
तुझे कैसे मन में ध्या सके,
है दुआ यही तुझे पा सके
तेरे दर पे सर ये झुका हुआ। ।
तू ही राम है तू रहीम है ,
तू करीम, कृष्ण, खुदा हुआ,
तू ही वाहे गुरु, तू ईशू मसीह,
हर नाम में, तू समा रहा ।
तू ही राम है तू रहीम है …….
यह भी पढ़ें
yah geet bhi padhen चन्दन है इस देश की माटी
इतनी शक्ति हमे देना दाता मन का विश्वास कमजोर होना
गायत्री मन्त्र अर्थ और लाभ सहित
सर्व धर्म प्रार्थना यह जो अनेकता में एकता पर विश्वास करता है
इस भगवा प्लेटफार्म से हम हिंदू अथवा हिंदुस्तान के लोगों से एक सभ्य व शिक्षित समाज की कल्पना करते हैं। जिस प्रकार से राम – राज्य में शांति और सौहार्द का वातावरण था , वैसे ही राज्य की कल्पना हम इस समाज से करते हैं।
आपसे अनुरोध है कि अपने विचार कमेंट बॉक्स में सम्प्रेषित करें।
फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुभेक्षु तक भेजें।
अपना फेसबुक लाइक तथा यूट्यूब पर सब्स्क्राइब करना न भूलें।