Sangh geet mala
संगठन हम करें , आफतों से लडे हमने ठाना।
संगठन हम करें , आफतों से लडे हमने ठाना।
हम बदल देंगे सारा ज़माना। ।
वीर प्रताप के शेरों जागो , वीर बंदा की शमशीर जागो।
बज रहा है विगुल , नौजवां तू निकल रण में जाना। ।
हम बदल देंगे सारा ज़माना———————
संगठन हम करें , आफतों से लडे हमने ठाना।
हम बदल देंगे सारा ज़माना। ।
शेर शिवराज की तेग खड़के ,बोली हर – हर महादेव भड़के।
शक्ति हो साथ में , भगवा हो हाथ में , बढ़ते जाना। ।
हम बदल देंगे सारा ज़माना———————
संगठन हम करें , आफतों से लडे हमने ठाना।
हम बदल देंगे सारा ज़माना। ।
वीर केशव ने यह गीत गाया , राम राज्य का डंका बजाया।
हम जिए या मरे , हर बला से लडे , हमने ठाना।।
हम बदल देंगे सारा ज़माना———————
संगठन हम करें , आफतों से लडे हमने ठाना।
हम बदल देंगे सारा ज़माना। ।
संघ की शाखा।संघ की शाखा क्यों आवश्यक है। शाखा से चरित्र निर्माण कैसे होता है।
चलो भाई चलो शाखा में चलो।rss best geet
हमको अपनी भारत की माटी से अनुपम प्यार है
amrit vachan | अमृत वचन। संघ अमृत वचन जो कायक्रम में उपयोगी है
इस भगवा ध्वज को ‘ श्री रामचंद्र ‘ ने राम – राज्य में ‘ हिंदूकुश ‘ पर्वत पर फहराया था , जो हिंदू साम्राज्य के वर्चस्व का परिचायक है। इसी भगवा ध्वज को ‘ वीर शिवाजी ‘ ने मुगल व आताताईयों को भगाने के लिए थामा था। वीरांगना लक्ष्मीबाई ने भी साँस छोड़ दिया , किंतु भगवा ध्वज को नहीं छोड़ा।
इस भगवा प्लेटफार्म से हम हिंदू अथवा हिंदुस्तान के लोगों से एक सभ्य व शिक्षित समाज की कल्पना करते हैं। जिस प्रकार से राम – राज्य में शांति और सौहार्द का वातावरण था , वैसे ही राज्य की कल्पना हम इस समाज से करते हैं।
आपसे अनुरोध है कि अपने विचार कमेंट बॉक्स में सम्प्रेषित करें।
फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुभेक्षु तक भेजें।
अपना फेसबुक लाइक तथा यूट्यूब पर सब्स्क्राइब करना न भूलें।
Can you please upload all “Sangh Geets” published in old edition of “Shankh Naad” or latest edition of any Sangh Geet collection.