संघ सरचालकों (RSS) की शैक्षणिक योग्यता
संघ की स्थापना 27 सितंबर 1925 विजयादशमी के दिन डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार जी ने किया था।
यहां हम आपको अब तक के सभी संघ सरचालकों की शैक्षणिक योग्यता से संबंधित एक संक्षिप्त विवरण दे रहे हैं।
1 डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार (डॉक्टर साहब)
कब से कब तक – 1925 से 1940 ( संघ के संस्थापक )
शैक्षणिक योग्यता – MBBS 1914 नेशनल मेडिकल कॉलेज कोलकाता
2 माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर (गुरुजी)
कब से कब तक – 1940 से 1973
शैक्षणिक योग्यता – एमएससी( M.sc ) जूलॉजी स्वर्ण पदक
व्यवसाय – BHU इन्होंने अध्यापन का कार्य भी किया , जिस समय मदन मोहन मालवीय बीएचयू के कुलपति थे।
3 मधुकर दत्तात्रेय देवरस ( बालासाहेब देवरस )
कब से कब तक – 1973 से 1993
शैक्षणिक योग्यता – B.A. और LLB 1935 नागपुर विश्वविद्यालय।
4 प्रोफेसर राजेंद्र सिंह ( रज्जू भैया )
कब से कब तक – 1993 से 2000
शैक्षणिक योग्यता – एमएससी( M.sc )भौतिक विज्ञान स्वर्ण पदक विजेता
व्यवसाय – इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर अथवा विभाग के प्रधान। इन्हें सी वी रमन ने जो ” नोबेल पुरस्कार ” विजेता थे स्कॉलरशिप के लिए आमंत्रित किया था।
5 कृपाहल्ली सीतारमैया सुदर्शन ( सुदर्शन जी )
कब से कब तक – 2000 से 2009
शैक्षणिक योग्यता – बीटेक ( B.Tech ) स्वर्ण पदक दूरसंचार के क्षेत्र में। सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर से |
6 डॉ मोहनराव भागवत ( भागवत जी )
कब से कब तक – 2009 से अब तक
शैक्षणिक योग्यता – पशु शल्य चिकित्सक नागपुर विश्वविद्यालय से।
यह भी पढ़ें – चन्दन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है गीत
इस भगवा प्लेटफार्म से हम हिंदू अथवा हिंदुस्तान के लोगों से एक सभ्य व शिक्षित समाज की कल्पना करते हैं। जिस प्रकार से राम – राज्य में शांति और सौहार्द का वातावरण था , वैसे ही राज्य की कल्पना हम इस समाज से करते हैं।
आपसे अनुरोध है कि अपने विचार कमेंट बॉक्स में सम्प्रेषित करें।
फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुभेक्षु तक भेजें।
अपना फेसबुक लाइक तथा यूट्यूब पर सब्स्क्राइब करना न भूलें।
संघ सरचालकों = सर संघचालकों Aisa karain.