हो जाओ तैयार साथियों गीत। rss song lyrics | आरएसएस गीत

हो जाओ तैयार साथियों गीत। rss song lyrics | आरएसएस गीत

 

हो जाओ तैयार साथियों

हो जाओ तैयार साथियों , हो जाओ तैयार।।2

 

अर्पित कर दो तन – मन – धन ,मांग रहा बलिदान वतन।  

अगर देश के काम ना आए ,तो जीवन बेकार। 

तो जीवन बेकार साथियों , तो जीवन बेकार ,

हो जाओ तैयार साथियों , हो जाओ तैयार ,हो साथियों हो जाओ तैयार ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,.

 

सोचने का समय गया ,उठो लिखो इतिहास नया।

बंसी फेंको और उठा लो ,हाथों में हथियार।

हाथों में हथियार साथियों ,हाथों में हथियार।

हो जाओ तैयार साथियों ,हो जाओ तैयार ,हो जाओ तैयार साथियों, हो जाओ तैयार,,,,,,,,,,,,,,,

 

तूफानी गति रुके नहीं ,शीश  कटे पर झुके नहीं।

ठने  हुए माथे के सम्मुख ,ठहर न पाती हार ठहर न पाती हार।

हो जाओ तैयार साथियों ,हो जाओ तैयार ,हो जाओ तैयार साथियों ,हो जाओ तैयार,,,,,,,,,,,,,,,

 

जहां पर उठे धरती – अंबर, और उठा लो ऊंचा स्वर।

कोटि-कोटि कंठों से ,गूंजे  धर्म की जय जयकार।

गूंजे धर्म की जय जय कार ,साथियों गुंज धर्म की जय जय कार।

हो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार, हो जाओ त्यार साथियो ,हो जाओ तैयार। ..

यह भी पढ़ें – संघ सरचालकों की शैक्षणिक योग्यता

yah bhi padhen  amrit vachan 

इस भगवा ध्वज को ‘ श्री रामचंद्र ‘ ने राम – राज्य में ‘ हिंदूकुश ‘ पर्वत पर फहराया था , जो हिंदू साम्राज्य के वर्चस्व का परिचायक है।  इसी भगवा ध्वज को ‘ वीर शिवाजी ‘ ने मुगल व आताताईयों को भगाने के लिए थामा था। वीरांगना लक्ष्मीबाई ने भी साँस छोड़ दिया , किंतु भगवा ध्वज को नहीं छोड़ा।
इस भगवा प्लेटफार्म से हम हिंदू अथवा हिंदुस्तान के लोगों से एक सभ्य व शिक्षित समाज की कल्पना करते हैं। जिस प्रकार से राम – राज्य में शांति और सौहार्द का वातावरण था , वैसे ही राज्य की कल्पना हम इस समाज से करते हैं।
आपसे अनुरोध है कि अपने विचार कमेंट बॉक्स में सम्प्रेषित करें। 
फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुभेक्षु तक भेजें। 
अपना फेसबुक लाइक तथा यूट्यूब पर सब्स्क्राइब करना न भूलें। 
facebook  page

Leave a Comment