ambe tu hai jagdambe kali aarti अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती माँ दुर्गा

Ambe tu hai jagdambe kali aarti – शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का बड़े ही विधि – विधान के साथ पूजन अर्चन किया जाता है।  मां की अनुकंपा जिस भक्तों पर रहती है वह निर्भीक , निरोग और शीतल स्वभाव का हो जाता है। वह जिस जिस अभीष्ट वस्तु का चिंतन करता है वह उसको निश्चय ही प्राप्त कर लेता है। मां अपने भक्तों पर सदैव दृष्टि बनाए रहती हैं।

मां दुर्गा की आरती इस लेख में लिख रहे हैं आशा करते हैं आप इस आरती के माध्यम से माता को प्रसन्न करेंगे। माँ आशीर्वाद आप और आपके परिवार पर सदैव बनी रहेगी।

 

अम्बे तू है जगदम्बे काली

ambe tu hai jagdambe kali aarti

 

अम्बे तू है जगदम्बे काली , जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुण गावें भारती ,

ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली ,जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुण गावें भारती
ओ मैया हम सब , उतारे तेरी आरती। ।

 

तेरे जगत के भक्त जजन पर ,भीड़ पड़ी है भारी माँ

तेरे जगत के भक्त जजन पर ,भीड़ पड़ी है भारी माँ
दानव दल पर टूट पड़ो माँ ,

दानव दल पर टूट पड़ो माँ , करके सिंह सवारी
सौ-सौ सिहों से तू बलशाली , दस भुजाओं वाली
दुखियों के दुखड़े निवारती
ओ मैया हम सब , उतारे तेरी आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली , जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुण गावें भारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती। ।

 

 

माँ-बेटे का है इस जग मे , बड़ा ही निर्मल नाता माँ

माँ-बेटे का है इस जग मे , बड़ा ही निर्मल नाता माँ
पूत-कपूत सुने है पर ना

पूत-कपूत सुने है पर ना , माता सुनी कुमाता

सब पे करूणा दर्शाने वाली , अमृत बरसाने वाली
भक्तो को कष्ट से उबारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
अम्बे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुण गावें भारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती। ।

 

नहीं मांगते धन और दौलत न चांदी न सोना माँ
नहीं मांगते धन और दौलत न चांदी न सोना माँ

हम तो मांगें माँ तेरे मन में

हम तो मांगें माँ तेरे मन में , एक छोटा सा कोना
सबकी बिगड़ी बनाने वाली ,लाज बचाने वाली
सतियों के सत को सवांरती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
अम्बे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुण गावें भारती
ओ मैया हम सब , उतारे तेरी आरती।
ओ मैया हम सब , उतारे तेरी आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुण गावें भारती। ।

 

क्षमा प्रार्थना हिंदी में किसी भी पूजा को पूर्ण करने के लिए अवश्य करें

संपूर्ण दुर्गा चालीसा | नवरात्री दुर्गा चालीसा और पूजा | Durga chalisa sampoorna

 

हमारा फेसबुक पेज like करें

facebook  page

android app 

 

Leave a Comment