desh hume deta hai sab kuch | देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे

desh hume deta hai sab kuch प्रस्तुत गीत समर्पण के भाव का ध्यान में रखकर तैयार किया गया है .इसमें अपनी आस्था कृतज्ञता प्रकट की गई है .

जो हमारे लिए अपना सब कुछ न्योछावर करता है , हम भी उसके प्रति अपना कुछ समर्पण और आस्था रखें ऐसा संदेश इस गीत को सुनने गाने के उपरांत मिलेगी ऐसी अपेक्षा रखते हुए यह गीत तैयार किया गया है।

 

desh hume deta hai sab kuch

 

देश हमें देता है सब कुछ , हम भी तो कुछ देना सीखे

देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे। ।

 

सूरज हमें रोशनी देता , हवा नया जीवन देती है।

भूख मिटाने को हम सब की , धरती पर होती खेती है

औरों का भी हित हो जिससे , हम ऐसा कुछ करना सीखे

देश हमें देता है सब कुछ , हम भी तो कुछ देना सीखे

देश हमें देता है सब कुछ , हम भी तो कुछ देना सीखे। ।

https://shocking-honey.com/dNmlFfzyd.GTNsvkZWGwUH/keim/9Ku/ZGUdlUkvPcTDUw4RN/zScsxaNmzOIItkNOTPgP3nNazXEM3eMKw_

 

 

गर्मी की तपती दोपहर में , पेड़ सदा देते हैं छाया

सुमन सुगंध सदा देते हैं , हम सबको फूलों की माला

त्यागी तरुओं के जीवन से , हम परहित कुछ करना सीखे

देश हमें देता है सब कुछ,  हम भी तो कुछ देना सीखे

देश हमें देता है सब कुछ , हम भी तो कुछ देना सीखे। ।

 

जो अनपढ़ है उन्हें पढ़ाएं , जो चुप है उनको वाणी दे

पिछड़ गए जो उन्हें बढ़ाए , समरसता का भाव जगा दें

हम मेहनत के दीप जलाकर , नया उजाला करना सीखे

देश हमें देता है सब कुछ , हम भी तो कुछ देना सीखे

देश हमें देता है सब कुछ , हम भी तो कुछ देना सीखे

देश हमें देता है सब कुछ। ।

 

desh hume deta hai sab kuch

हमारा फेसबुक पेज like करें

facebook  page

android app

 

भारत माता तेरा आँचल। संघ गीत

चलो भाई चलो शाखा में चलो।rss best geet

हमको अपनी भारत की माटी से अनुपम प्यार है

मातृभूमि गान से गूंजता रहे गगन। गणगीत rss | संघ का उत्तम गणगीत। rss best geet

 

2 thoughts on “desh hume deta hai sab kuch | देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे”

  1. Ye Meri beti ke school ki prayer hai,vo ise mujhse sunna chahti hai ,isliye humane ise search Kiya, aur ye vastav me achchhi lagi

    Reply

Leave a Comment