Hum jaise chalte hain tum bhi chalo na – हम जैसे चलते हैं तुम भी चलो ना हम जैसे रहते हैं तुम भी रहो ना। यह गीत जीवन का मूल सन्देश देना चाहती है जीवन की गति कभी नहीं रूकती यह सदैव चलायमान है। इस गीत के माधयम से प्रकृति का सहारा लेकर उनके प्रतिमानों से सन्देश दिया गया है। नदियां सदैव दूसरों के हित में बहती है , पत्थर चोट खाकर ही मूलयवान मूर्ति बनती है। इस प्रकार का सन्देश दिया गया है।
Hum jaise chalte hain tum bhi chalo na
हम जैसे चलते हैं , तुम भी चलो ना।
हम जैसे रहते हैं , तुम भी रहो ना। ।
बहती हुई नदियां देखो , कल-कल बहती है ,
कल-कल बहती है और , सागर में मिल जाती है।
नदिया यह कहती है , तुम भी कहो ना ,
हम जैसे बहते हैं , तुम भी बहो ना
हम जैसे चलते हैं , तुम भी चलो ना। ।
पत्थर की मूरत देखो , पहले तो यह पत्थर थी ,
घावों को सहते – सहते , कष्टों को सहते – सहते सूरत बन गई।
मूरत यह कहती है , तुम भी कहो ना
हम जैसे सहते हैं , तुम भी सहो ना
हम जैसे चलते हैं , तुम भी चलो ना। ।
जलता हुआ दीपक देखो , जगमग – जगमग करता है ,
जगमग – जगमग करता है , अंधेरा दूर करता है ,
दीपक यह कहता है , तुम भी कहो ना
हम जैसे चलते हैं , तुम भी चलो ना
हम जैसे चलते हैं , तुम भी चलो ना
हम जैसे रहते हैं , तुम भी रहो ना
हम जैसे चलते हैं , तुम भी चलो ना। ।
हमारा फेसबुक पेज like करें
भारत का भूगोल तड़पता। गण गीत | bharat ka bhugol tadpta geet |
न हो साथ कोई अकेले बढ़ो तुम।संघ गीत
ये शहीदों की जय हिंद बोली rss geet hindi | संघ गीत गणगीत।कार्यक्रम का गीत
आया समय जवान जागो भारत भूमि पुकारती। rss geet gangeet | best rss geet
उठो जवानो हम भारत के स्वाभिमान सरताज है गीत
कोई चलता पद चिन्हों पर , कोई पद चिन्ह बनाता है।