ram ji ki sena chali lyrics राम जी की सेना चली गीत

Ram ji ki sena chali lyrics – राम जी की सेना चली गीत में रामायण में घटने वाली घटना के द्वारा गीत को दर्शाया गया है।

जब श्री राम की भार्या सीता को रावण छल से हरण कर अपने लंका नगरी ले गया था , तब श्रीराम द्वारा अनेकों उपाय किए गए किंतु रावण सीता को लौटाने के लिए तैयार नहीं हुआ , तब उन्होंने व्यक्तिगत मर्यादा बनाते हुए पापी रावण के अहंकार को तोड़ने के लिए साधारण बंदर और भालू की सेना सजाकर रावण के वीर पराक्रमी और विशालकाय राक्षसों के संहार के लिए लंका की ओर अपने भाई लक्ष्मण के साथ चलते हैं।

इसी समय के दृश्य का वर्णन इस गीत के माध्यम से किया गया है यह गीत बेहद ही ओजस्वी और मधुर शब्दों से बंधा गया है।

 

 

 

Ram ji ki sena chali lyrics

 

पापियों के नाश को , धर्मं के प्रकाश को

पापियों के नाश को, धर्मं के प्रकाश को
रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली
श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली।
पाप अनाचार में, घोर अन्धकार में
एक नई ज्योति जली, एक नई ज्योति जली
श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली।
निशिचर हीन करेंगे धरती, यह प्राण है श्री राम का
जब तक काम न पूरण होगा नाम नही विश्राम का
उसे मिटानें चलें के जिसका मंत्र वयम रक्षाम का
समय आचाला निकट राम और रावण के संग्राम का
समय महा संग्राम का

तीन लोक धन्य हैं , देवता प्रस्सन्न हैं
तीन लोक धन्य हैं, देवता प्रस्सन्न हैं
आज मनोकामना फली, आज मनोकामना फली
श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली।
रामचन्द्रजी के संग लक्ष्मण कर में लेकर बाण चले
लिए विजय विश्वास ह्रदय में संग वीर हनुमान चले
सेना संग सुग्रीव, नील, नल, अंगद छाती तान चले
उसे बचाए कौन के जिसका वध कराने भगवान चले
वध कराने भगवान चले

ram ji ki sena chali song

आगे रघुनाथ हैं , वीर साथ साथ हैं
आगे रघुनाथ हैं, वीर साथ साथ हैं
एक से एक बलि, एक से एक बलि
श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली

प्रभु लंका पर डेरा डाले, जब महासागर पार हो
कब हो सफल अभियान हमारा, कब सपना साकार हो
पाप अनीति मिटे धरती से, धर्मं की जाया जाया कार हो
कब हो विजयी राम हमारे, कब रावण की हार हो
कब रावण की हार हो
राम जी से आस है , राम पे विश्वास है
राम जी से आस है, राम पे विश्वास है
राम जी करेंगे भली, राम जी करेंगे भली
श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली।
हर हर महादेव, हर हर महादेव
जाया भवानी, जाया भवानी, जाया भवानी

https://shocking-honey.com/dNmlFfzyd.GTNsvkZWGwUH/keim/9Ku/ZGUdlUkvPcTDUw4RN/zScsxaNmzOIItkNOTPgP3nNazXEM3eMKw_

आज यही युगधर्म हमारा। RSS GEET | बेस्ट गीत RSS | देव दुर्लभ भारत।

सक्रांति का गीत।सकरात में गाय जाने वाला गीत। एकल गीत।सूर्य का पर्व 

 

हमारा फेसबुक पेज like करें

facebook  page

android app 

महाभारत के पात्र शांतनु और गंगा की पूरी कहानी sampoorna mahabharat

महाभारत कथा शांतनु सत्यवती का मिलन | shantnu and satyawati story

Leave a Comment