RSS आर्मी विद्यालय। संघ सैनिक स्कुल भारत।

RSS राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आर्मी स्कूल – का शुभारंभ 2020 अप्रेल के सत्र से किया जा रहा है , यह विश्व में पहला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विद्यालय होगा जहां आर्मी के लिए छात्रों को तैयार किया जाएगा। जिसमें देश हित की भावना , समरसता का भाव प्रमुख रहेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशभक्ति के लिए पहले से ही विश्व भर में विख्यात है। इस संगठन के स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से भारत माता की सेवा करते हैं। किसी भी आपदा व विपत्ति में बिना सरकार के इंतजार किए यह राहत पहुंचाने का कार्य करते हैं।

 

RSS आर एस एस आर्मी विद्यालय

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 6 अप्रैल 2020 से आर्मी स्कूल का पहला सत्र आरंभ करने जा रहा है। यह स्कूल छात्रों के चरित्र का निर्माण कर देशभक्ति से परिपूर्ण और समरसता की भावना से ओतप्रोत भारत माता की सेवा के लिए आर्मी की तैयारी कराएगा। यहां छात्रों को सेना के जीवन और उनके कर्तव्य तथा परीक्षा की तैयारी से परिचय करवा कर उनको सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। एक सवाल में कि – ” क्या यहां हिंदुत्व की पढ़ाई होगी ” ? इस पर वरिष्ठ अधिकारी ने कहा हम छात्रों में और समरसता का भाव पर ध्यान देते हैं अगर इसे कोई हिंदुत्व से जोड़ता है तो यह उस व्यक्ति की समस्या है , वह पूर्वाग्रह से ग्रसित है। विद्यालय का नाम पूर्व सरसंघ चालक रज्जू भैया के नाम पर है जिसका पूरा नाम ” रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर” रहेगा।

विद्यालय में प्रवेश के लिए अंतिम आवेदन 23 फरवरी 2020 तक मांगा गया है , जिसमें प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा।  सभी विषयों में विद्यार्थी की रुचि को जांचा जाएगा और उसे दाखिला दिया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि वह सेना में शामिल होने से पूर्व राष्ट्रभक्ति और समरसता का भाव ग्रहण करके देश की सेवा और अधिक बेहतर कर सकेगा। इसके लिए विद्यार्थियों में नैतिक शिक्षा और भारतीय संस्कृति की शिक्षा को बुनियाद रूप से देना भी शामिल किया गया है। विद्यालय में सैनिकों के सामने आने वाली समस्याओं को भी बेहतर तरीके से समझाने और उनसे निपटने का अभ्यास इनके विद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल है।

बता दें की विद्यालय का संचालन सेना से रिटायर्ड वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो सेना के विभिन्न अंगों में काम कर चुके हैं उनके अनुभवों और चुनौतियों को छात्रों के सामने बताया जाएगा और उन समस्याओं की पहचान भी कराई जाएगी यह अधिकारी एनडीए , नौसेना , वायु सेना , थल सेना आदि के होंगे। वर्तमान समय में विद्यालय के डायरेक्टर कर्नल शिव प्रताप सिंह है।

 

हमारा फेसबुक पेज like करें

facebook  page

android app 

Subhashita in hindi for rss utsav | सुभाषित आरएसएस

हेडगेवार जी के सुविचार का भंडार।

 

https://shocking-honey.com/dNmlFfzyd.GTNsvkZWGwUH/keim/9Ku/ZGUdlUkvPcTDUw4RN/zScsxaNmzOIItkNOTPgP3nNazXEM3eMKw_

Leave a Comment