RSS फिल्म संघ भगवा ध्वज। 180 करोड़ की लागत से बनेगा संघ पर फिल्म।bhagwa dhwaj

180 करोड़ की लागत से बनेगा संघ पर फिल्म,

मोहन भगवत ने दिखाई हरी झंडी।

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर पहली बार फिल्म बनने वाली है , और 2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्व रिलीज करने की तैयारी भी है। संघ प्रमुख

मोहन भागवत जी ने स्क्रिप्ट देखकर अपनी सहमति दर्ज कर हरी झंडी दिखा दी।  2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्व तैयार करने को भी कहा।

इस फिल्म की पटकथा बाहुबली के लेखक ने तैयार की ,  फिल्म में अनुमानित लागत 180 करोड़ है। लेखक को यह लगा कि बाहुबली फिल्म जब

हिट हो सकती है तो फिर संग की फिल्म क्यों नहीं।

 

 

180 करोड़ की लागत से बनेगा संघ पर फिल्म
180 करोड़ की लागत से बनेगा संघ पर फिल्म

 

आपको बता दें कि 27 लोगों की कड़ी मेहनत से यह स्क्रिप्ट 7 महीने में तैयार हो पाया है। और अब संघ प्रमुख भागवत जी से ग्रीन सिग्नल

मिलने पर इस फिल्म का श्रीगणेश शुरू किया जा रहा है। संघ पर बनने वाली इस फिल्म के नाम पर जब गहनता से विचार किया गया तो संघ , भगवा ध्वज  नाम सामने आया।

किसी भी कृति ,  फिल्म आदि का सार उसके टाइटल में ही समाहित होता है , इस दृष्टि से यह नाम उचित है।  इससे गैर संघी लोग भी आकर्षित

होंगे इस फिल्म में संघ की स्थापना से लेकर वर्तमान स्थिति तक का संक्षिप्त सार है। किस आवश्यकता ने संघ की स्थापना की क्या – क्या

कठिनाई इस संघ के सामने आया ?  स्वयंसेवक की क्या भूमिका रही ?  राष्ट्रभक्ति ही इस संघ का लक्ष्य है या कुछ और ? इन सभी विषयों का समावेश इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

 

रिलीज कब होगी ?

लोकसभा चुनाव से पूर्व ही क्यों ? इस सवाल के जवाब में कमेटी ने यह बताया कि इस फिल्म का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। यह एक आम

फिल्म है बस संघ पर आधारित है यह इस फिल्म की एक खासियत है। ऐसा कई बार हुआ है कि कई फिल्में केवल चुनाव के उद्देश्य से बनाया गया

है , मगर यह फिल्म उस विचार या मत से परे है फिल्म की स्क्रिप्ट पहले ही तैयार कर ली गई थी , अब बस कलाकार व डायरेक्टर आदि का चयन

किया जा रहा है।

संघ सरचालकों की योग्यता 

 

अमृत वचन 

और नई खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे संघ से जुड़े हुए और भी खबर हम आपके सामने रखेंगे इसके लिए आप हमसे फेसबुक और वेबसाइट से जुड़े रहे।

यह भी पढ़े संघ गीत माला 

आपसे अनुरोध है कि अपने विचार कमेंट बॉक्स में सम्प्रेषित करें। 

फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुभेक्षु तक भेजें। 

अपना फेसबुक लाइक तथा यूट्यूब पर सब्स्क्राइब करना न भूलें। 

facebook  page

Leave a Comment