अमृत वचन। बालासाहब देवरस अमृत वचन। संघ में प्रयोग होने वाला अमृत वचन

 अमृत वचन बालासाहब देवरस

बालासाहब देवरस अमृत वचन

” संघ की शाखा केवल खेल खेलने और कवायद करने का स्थान मात्र नहीं है। यह सज्जनों की सुरक्षा का बिन बोले अभिवचन है , तरुणों को अनिष्ट व्यसनों से मुक्त रखने वाला संस्कारपीठ है , महिलाओं के प्रति सम्मान पूर्ण आचरण का आश्वासन है , समाज पर अकस्मात आने वाली विपदाओं और संकटों में त्वरित तथा निरपेक्ष सहायता मिलने का आशा केंद्र है। राष्ट्र विरोधी तत्वों पर धाक स्थापित करने वाली शक्ति है , और सबसे बढ़कर समाज – जीवन के सभी क्षेत्रों में सुयोग्य कार्यकर्ता उपलब्ध कराने वाला ‘ विद्यापीठ ‘ है।

( बाला साहब देवरस तीसरे सरसंघचालक 1973 – 94 )

 

यह भी पढ़ें – संघ सरचालकों की शैक्षणिक योग्यता

 

विद्या ददाति विनयम

कलयुग में शक्ति का एक मात्र साधन संघ है। अर्थात जो लोग एकजुट होकर संघ रूप में रहते हैं , संगठित रहते हैं उनमें ही शक्ति है।

 

राम – राज फिर आएगा , घर – घर भगवा छाएगा”

 

आपसे अनुरोध है कि अपने विचार कमेंट बॉक्स में सम्प्रेषित करें। 

फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुभेक्षु तक भेजें। 

https://shocking-honey.com/dNmlFfzyd.GTNsvkZWGwUH/keim/9Ku/ZGUdlUkvPcTDUw4RN/zScsxaNmzOIItkNOTPgP3nNazXEM3eMKw_

अपना फेसबुक लाइक तथा यूट्यूब पर सब्स्क्राइब करना न भूलें। 

facebook  page

Leave a Comment