आओ बच्चों तुम्हे दिखाए झांकी हिन्दुस्तान की। हिंदी देशभक्ति गीत। गीत

आओ बच्चों तुम्हे दिखाए झांकी हिन्दुस्तान की

 

आओ बच्चों तुम्हे दिखाए झांकी हिन्दुस्तान की

इस मिटटी से तिलक करो यह धरती है बलिदान की। । २

वन्दे मातरम वन्दे मातरम।

 

ये है मुल्क मराठों का यहाँ शिवाजी डोला था

मुगलों की ताकत को इसने तलवारों पे टोला था

हर पर्वत पर आएग लगी थी हर पर्वत एक शोला था

बोली हर हर महादेव की बच्चा बच्चा बोला था

शेर शिवाजी ने राखहि थी लाज हमारे शान की। ।

वन्दे मातरम वन्दे मातरम।

 

जलियावाल बाग ये देखो यही चली थी गोलियां

ये मत पूछो किसने खेली यहाँ खून की होलियां

एक तरफ बन्दुक दन दन एक तरफ थी गोलियां

मरने वाले बोल रहे थे इंकलाब की बोलियां

यहाँ लगा दी बहनोंने भी बाजी अपने जान की। ।

वन्दे मातरम वन्दे मातरम।

 

यह भी पढ़ें -राजगुरु का RSS से नाता

और हमारा एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड जरूर करें

facebook  page

कृपया अपने सुझावों को लिखिए हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है |

Leave a Comment