गरीब मुस्लिमों की मदद करेगा संघ। संघ समाचार। रमजान के महीने में स्वयंसेवक के संग

गरीब मुस्लिमों की मदद करेगा संघ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ” अगले माह से शुरू हो रहे ‘ रमजान ‘ अर्थात रोजे के दिन में गरीब व असहाय मुस्लिमों की मदद अथवा सेवा का कार्य करेगा

 

आपको बता दें कि RSS  के संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जो सक्रिय भूमिका निभाती है वह इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए बेसब्र है।  रोजे में मदद व सेवा कार्य के साथ-साथ पौधारोपण भी किया जाएगा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।

राष्ट्रीय मुस्लिम संघ के अध्यक्ष खुर्शीद रजाका का कहना है कि अगले महीने 16 – 17 से रोजे की शुरूआत हो रही है , जो 1 माह तक चलेगा।  इस दौरान राष्ट्रीय मुस्लिम संघ पूरी तन्मयता , निष्ठा से गरीब मुसलमानों की मदद करेगा उनकी सेवा करेगा , और गरीब बस्तियों में पौधारोपण भी करेगा।

संघ सरचालकों की योग्यता 

यह सेवा पिछली सभी सेवाओं से विशिष्ट और अनूठा होगी , उनका मानना है कि नर सेवा ही नारायण की सेवा संभव है इस उद्देश्य से वह इस पाक महीने में नर की अर्थात मानव की सेवा करेंगे।

 

और नई खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे संघ से जुड़े हुए और भी खबर हम आपके सामने रखेंगे इसके लिए आप हमसे फेसबुक और वेबसाइट से जुड़े रहे।

यह भी पढ़े संघ गीत माला 

आपसे अनुरोध है कि अपने विचार कमेंट बॉक्स में सम्प्रेषित करें। 

फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुभेक्षु तक भेजें। 

अपना फेसबुक लाइक तथा यूट्यूब पर सब्स्क्राइब करना न भूलें। 

https://shocking-honey.com/dNmlFfzyd.GTNsvkZWGwUH/keim/9Ku/ZGUdlUkvPcTDUw4RN/zScsxaNmzOIItkNOTPgP3nNazXEM3eMKw_

facebook  page

Leave a Comment