घर वापसी धर्म वापसी बजरंग दल। प्रेम में पड़कर मुस्लिम बना हिंदू संगठन ने कराई घर वापसी

घर वापसी

धर्म वापसी बजरंग दल

शामली में प्रेम प्रसंग में पडकर एक हिंदू युवक मुस्लिम बन बैठा। कहते हैं ‘ प्यार अंधा होता है , वह किसी धर्म , जाति , समाज को नहीं मानता। ‘ यह मानते हुए एक युवक ने अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम युवती से निकाह  रचा ली और मौलवी कोर्ट में अपने निकाह को दर्ज करवाया। इसकी भनक बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठनों को मिली तो मौके पर पहुंचकर हिंदू संगठनों ने हंगामा और विरोध दर्ज किया। युवती के घर वालों का कहना था कि मुस्लिम बनने पर ही यह निकाह करवाया गया है। किंतु संगठनों का आक्रोश इतना तीव्र था कि किसी की एक ना चली।

अंत में पवन को समझाया गया तो वह पुनः अपने हिंदू धर्म को अपनाने के लिए तैयार हो गया हिंदू संगठनों ने उसके दाढ़ी मूछ साफ करके तिलक लगवाया और आरती उतारकर घर वापसी करवाई

भगवा , dhrm wapsi ,ghr wapsi

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था – ” हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं , उन्हें बताना होगा कि उनके पूर्वज हिंदू थे। उनके साथ अत्याचार हुआ जिसके कारण उन्होंने दूसरा धर्म अपनाया। “

मुस्लिम धर्म अपनाने वाले युवक पवन ने बताया कि – ” मैं पहले हिंदू था , लेकिन शादी के झांसे में आकर बहक गया था। अब अपने ही धर्म में वापस आ गया हूं। “

सूचना के अनुसार पवन की घर वापसी धर्म वापसी के बाद पवन ने जय श्रीराम व हर हर महादेव के नारे भी लगाए। 

बजरंग दल के जिला संयोजक विवेक प्रेमी ने बताया कि पवन को मौलवी ने सुंदर लड़की का झांसा दिया और रोजगार आदि दिलवाने का वादा कर इस्लाम धर्म अपनाने को मजबूर किया था। अब उसका वैदिक मंत्र , गंगाजल व दादी को साक्षी मानकर हिंदू धर्म को पुनः अपना कर धर्म वापसी की है।

अमृत वचन 

हमसे जुड़े रहने के लिए और नई खबरों के लिए फेसबुक पेज लिखे करें

यह भी पढ़े संघ गीत माला 

आपसे अनुरोध है कि अपने विचार कमेंट बॉक्स में सम्प्रेषित करें। 

फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुभेक्षु तक भेजें। 

https://shocking-honey.com/dNmlFfzyd.GTNsvkZWGwUH/keim/9Ku/ZGUdlUkvPcTDUw4RN/zScsxaNmzOIItkNOTPgP3nNazXEM3eMKw_

अपना फेसबुक लाइक तथा यूट्यूब पर सब्स्क्राइब करना न भूलें। 

facebook  page

Leave a Comment