बढ़ना ही अपना काम है गणगीत rss | rss best gangeet in hindi | जोश वाला गीत

बढ़ना ही अपना काम है गणगीत  rss geet | We have the collection of best rss geet in our website. We also have a request to you to share our posts with your friends. Because we need support from you guys.

 

Rss geet – Badhna hi apna kaam hai

 

आंधी चाहे तूफ़ान मिले ,

चाहे जीने व्यवधान मिले ,

बढ़ना ही अपना काम है ,

बढ़ना ही अपना काम है।

हम नई चेतना की धारा,

हम अंधियारे में उजियारा ,

हम उस ब्यार के झोंखे  हैं

जो हरले सबका दुःख सारा।

बढ़ना ही अपना काम है ,

बढ़ना ही अपना काम है।

बढ़ना है शूल मिले तो क्या ?

पथ में अंगार जले तो क्या ?

जीवन में कहाँ विराम है ?

बढ़ना ही  अपना काम है।

बढ़ना ही अपना काम है।

हम अनुयायी उन पांवों के ,

आदर्श लिए जो खड़े रहे ,

बाधाएं जिन्हे डिगा न सकी ,

जो संघर्ष पर अड़े रहे।

बढ़ना ही अपना काम है ,

बढ़ना ही अपना काम है।

 

 

गीत  – जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठों 

गीत – मातृभूमि गान से गूंजता रहे गगन 

सुविचार  – जो बदल दे आपका जीवन  

न हो साथ कोई अकेले बढ़ो तुम।संघ गीत

ये शहीदों की जय हिंद बोली rss geet hindi | संघ गीत गणगीत।कार्यक्रम का गीत

आया समय जवान जागो भारत भूमि पुकारती। rss geet gangeet | best rss geet

 

विद्या ददाति विनयम

कलयुग में शक्ति का एक मात्र साधन संघ है। अर्थात जो लोग एकजुट होकर संघ रूप में रहते हैं , संगठित रहते हैं उनमें ही शक्ति है।

साथियों संघ के गीत का यह माला तैयार किया गया है जो संघ के कार्यक्रम में एकल गीत गण गीत के रूप में गाया जाता है। समय पर आपको इस माला के जरिए गीत शीघ्र अतिशीघ्र मिल जाए ऐसा हमारा प्रयास है। आप की सुविधा को ध्यान में रखकर हमने इसका मोबाइल ऐप भी तैयार किया है जिस पर आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपसे अनुरोध है कि अपने विचार कमेंट बॉक्स में सम्प्रेषित करें। 

फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुभेक्षु तक भेजें। 

अपना फेसबुक लाइक तथा यूट्यूब पर सब्स्क्राइब करना न भूलें। 

facebook  page

 

Leave a Comment