Aye mere pyare watan lyrics in hindi with some information – प्रस्तुत किए काबुलीवाला का प्रसिद्ध गीत है , जिसमें बलराज साहनी ने अपने अभिनय से इस गीत में प्राण फूंक दिए हैं।
ऐ मेरे प्यारे वतन गीत आजादी के समय हर उन भारतीय सेनानियों के जुबान पर थी जो अंग्रेजी हुकूमत से लड़कर अपने भारत माता को आजादी दिलाने के लिए अपनी जवानी दांव पर लगाने को तैयार थे। यह गीत आज भी सुनकर व्यक्ति के हृदय में उत्साह का संचार करता है।
प्रस्तुत गीत आज भी उतने ही चाव से गाया जाता है , जितना इस गीत के रचना के समय गाया जाता था –
Aye mere pyare watan lyrics
ऐ मेरे प्यारे वतन
ऐ मेरे प्यारे वतन
ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
ऐ मेरे प्यारे वतन
ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझपे दिल क़ुरबान
तेरे दामन से जो आए
उन हवाओं को सलाम
तेरे दामन से जो आए
उन हवाओं को सलाम
चूम लूँ मैं उस ज़ुबाँ को
जिसपे आए तेरा नाम
सबसे प्यारी सुबह तेरी
सबसे रंगीं तेरी शाम
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
माँ का दिल बन के कभी
सीने से लग जाता है तू
माँ का दिल बन के कभी
सीने से लग जाता है तू
और कभी नन्हीं सी बेटी
बन के याद आता है तू
जितना याद आता है मुझको
उतना तड़पाता है तू
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
छोड़ कर तेरी ज़मीं को
दूर आ पहुंचे हैं हम
फिर भी है ये ही तमन्ना
तेरे ज़र्रों की क़सम
हम जहाँ पैदा हुए
उस जगह पे ही निकले दम
तुझ पे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
ऐ मेरे प्यारे वतन
ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
हमको अपनी भारत की माटी से अनुपम प्यार है
चन्दन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है।
स्वयं अब जागकर हमको जगाना देश है अपना
हमारा फेसबुक पेज like करें