चाहिये आशीष माधव नम्र गुरुवर प्रार्थना rss song
चाहिये आशीष माधव नम्र गुरुवर प्रार्थना। संघ गीत आरएसएस। rss song written
चाहिये आशीष माधव नम्र गुरुवर प्रार्थना। । २
देव इंगित पर तुम्हारे ध्येय पथ पर बढ रहे है।
आपसे ज्योतित अनेकों दीप अविचल जल रहे हैं।
राष्ट्र जीवन का गहन तम शीघ्र ही मिटकर रहेगा।
मातृ मंदिर में विभूषित दिव्य तव आराधना। ।
संकटों से पूर्ण पथ पुण्य स्मृति तव मार्गदर्शक।
पूर्ण हँगे शूल सारे मित्र होंगे विरोधक।
दीजिये वर शक्ति ऋषिवर बढ़ सके पथ पर निरंतर।
कर सके साकार गुरूवर आपकी संकल्पना। ।
शत्रु को भी जीतता था आपका चारित्र्य उज्जवल।
निंदक को मात करता आपका व्यवहार निर्मल।
मातृभू की वेदना जो आपके मन में बसी थी।
प् सके अल्पांश भी तो पूर्ण होगी साधना। ।
पूज्य केशव के भगीरथ साथ लाये संघ धारा।
इष्ट उनको मान तुमने भाग्य भारत का संवारा।
लक्ष की द्रुत पूर्ति हो हम मांगते आशीष तुमसे।
कर सके हम शीघ्र पूरी मातृभू की अर्चना। ।
चाहिये आशीष माधव नम्र गुरुवर प्रार्थना |
Read more rss song
स्वयं अब जागकर हमको जगाना देश है अपना
बढ़ना ही अपना काम है | आरएसएस गीत
मातृभूमि गान से गूंजता रहे गगन। गणगीत rss
संघ चेतना बढ़ना अपना काम है।rss geet |
चलो भाई चलो शाखा में चलो।rss best geet
हमको अपनी भारत की माटी से अनुपम प्यार है
संगठन हम करें आफतों से लडे हमने ठाना।sangh geet
निज गौरव को निज वैभव को क्यों हिन्दू बहदुर भूल गए | NIJ GAURAV KO BAIBHW KO
हमारा फेसबुक पेज like करें for more rss song