Sabarmati ke sant tune kar diya kamal lyrics – महात्मा गांधी को भारत का राष्ट्रपिता कहते हैं , यह उपाधि उन्हें यूं ही नहीं मिली। महात्मा गांधी ने स्वाधीनता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई और भारत की आजादी में अपना योगदान दिया।
महात्मा गांधी सत्य – अहिंसा के पुजारी थे , उन्होंने हिंसा पर कभी विश्वास नहीं किया। उनका मानना था कि किसी व्यक्ति के सामने अगर तुम सीधे और सच्चे बनकर खड़े रहोगे तो अगला व्यक्ति खुद परेशान करते – करते थक जाएगा।
इसी विचारधारा पर उन्होंने देशवासियों को अडिग रहने के लिए प्रेरित किया और यह विचारधारा सत्य और अहिंसा से प्रेरित थी गांधी मानते थे कि कोई भी जंग जीतने के लिए हथियार की जरूरत नहीं है , बल्कि व्यक्ति की शालीनता और अडिग विश्वास ही काफी है। महात्मा गांधी ने बिना कोई शस्त्र उठाए और हिंसा की ये भारत की आजादी के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने सत्याग्रह और विदेशी सामान का बहिष्कार स्वदेशी को अपनाना आदि अनेक आह्वानो के जरिए दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए।
इस लड़ाई में हिंदू – मुस्लिम की एकता भी देखने को मिलती है , अन्यथा दुश्मनों को अपने देश से भगा पाना बेहद कठिन था। यह सब कमाल साबरमती के संत अर्थात महात्मा गांधी के द्वारा ही संभव हो सका।
Sabarmati ke sant tune kar diya kamal lyrics
साबरमती के संत
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
आंधी में भी जलती रही गांधी तेरी मशाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
धरती पे लड़ी तूने अजब ढब की लड़ाई
दागी न कहीं तोप न बंदूक चलाई
दुश्मन के किले पर भी न की तूने चढ़ाई
वाह रे फकीर खूब करामात दिखाई
चुटकी में दुश्मनों को दिया देश से निकाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
शतरंज बिछा कर यहां बैठा था ज़माना
लगता था कि मुश्किल है फिरंगी को हराना
टक्कर थी बड़े ज़ोर की दुश्मन भी था दाना
पर तू भी था बापू बड़ा उस्ताद पुराना
मारा वो कस के दांव कि उल्टी सभी की चाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
जब जब तेरा बिगुल बजा जवान चल पड़े
मजदूर चल पड़े थे और किसान चल पड़े
हिन्दू व मुसलमान सिख पठान चल पड़े
कदमों पे तेरे कोटि कोटि प्राण चल पड़े
फूलों की सेज छोड़ के दौड़े जवाहरलाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
मन में थी अहिंसा की लगन तन पे लंगोटी
लाखों में घूमता था लिये सत्य की सोंटी
वैसे तो देखने में थी हस्ती तेरी छोटी
लेकिन तुझे झुकती थी हिमालय की भी चोटी
भारत माता तेरा आँचल। संघ गीत
दुनियां में तू बेजोड़ था इंसान बेमिसाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
जग में कोई जिया है तो बापू तू ही जिया
तूने वतन की राह में सबकुछ लुटा दिया
मांगा न कोई तख्त न तो ताज ही लिया
अमृत दिया सभी को मगर खुद ज़हर पिया
जिस दिन तेरी चिता जली रोया था महाकाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा हम
ऐ मेरे वतन के लोगों aye mere watan ke logon
आओ बच्चों तुम्हे दिखाए झांकी हिन्दुस्तान की। हिंदी देशभक्ति गीत। गीत
ऐ मेरे प्यारे वतन aye mere pyare watan lyrics